SPV

उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में तहसील दिवस में हुआ 50 में 05 का निस्तारण

उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में अधिकारी रहे उपस्थित

दुर्गेश मुर्तिकार
सिद्धार्थ नगर बांसी । शासनादेश के क्रम में तहसील पर लगने वाले तहसील दिवस का आयोजन आज 16 सितंबर शनिवार को बांसी उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में आयोजित किया गया। सभी तहसील दिवसो में लगभग 90 प्रतिशत मामले राजस्व से संबंधित होते रहे हैं इस तहसील दिवस में राजस्व के मामले घटकर 50 प्रतिशत से कम हो गया जो तहसील प्रशासन की सक्रियता दिखा रहा है। कुल 50 मामलों में राजस्व का 23 मामला आया जिसमें 05 का निस्तारण कर दिया गया। चकबंदी से 01 पुलिस से 09 विद्युत से 02 ब्लाक से 09 समाज कल्याण विभाग से 01 सरयू नहर ड्रेनेज खंड से 02 पूर्ति निरीक्षक के 01कृषि विभाग के 01जिला प्रवेंशन विभाग 01 मामला रहा।इस दौरान सीओ देवी गुलाम सिंह,नायब तहसीलदार राघवेन्द्र पांडेय नायब तहसीलदार अमित सिंह,बीडिओ सतीश सिंह के अलावा अन्य अधिकारी और तहसील कर्मी उपस्थित रहे।

Exit mobile version