दुर्गेश मुर्तिकार
सिद्धार्थ नगर बांसी। शनिवार को रोडवेज तिराहे पर भाजपा के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष कन्हैया पासवान के आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर उनका सम्मान बढ़ाया गया । कार्यक्रम में भाजपा के तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस विषय में राजेश कुमार गुप्ता जिला सह संयोजक लघु उद्योग प्रकोष्ठ ने कहा कि जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान जी के नेतृत्व में आने वाले लोकसभा के चुनाव में भाजपा को जिताया जाएगा। उन्होंने कहा कि कन्हैया पासवान द्वारा भाजपा के शुरूआती पद से अपना लक्ष्य शुरू किया था और आज जिलाध्यक्ष पद पर आसीन हो गए हैं। कार्यक्रम में बलराम कुलश्रेष्ठ धर्मेन्द्र कुमार प्रमोद हिन्दू कुबेर बारी निखिल प्रताप सिंह श्याम कुमार महेन्द्र कुमार आदि तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे