SPV

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत अमृत कलश यात्रा:विकसित भारत का लक्ष्य गुलामी के हर अंश से मुक्ति,

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर – आज नेहरू युवा केंद्र गाज़ीपुर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वधान में जनपद गाजीपुर में युवा मंडलों एवं जिला प्रशासन के समन्वयं से मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत गांव गांव में अमृत कलश में मिट्टी एकत्रित किए जाने का अभियान भव्यता के साथ चलाया जा रहा है। इसी क्रम में माटी का नमन तथा उसे गांव के शहीदों को नमन भी किया जा रहा है।
इसी श्रृंखला में जनपद के समस्त विकास खण्डो के ग्रामो में जनप्रतिनिधियों/महानुभाव के माध्यम का कलश में अक्षत एवं मिट्टी एक़ित्रत किये जा रहे है। नेहरू युवा केंद्र द्वारा कासिमाबाद के कादीपुर में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मोनू राम, ब्लॉक भदौरा में साहिल गुप्ता ,देवकली ब्लाक के पहाड़पुर कला गांव में राहुल विश्वकर्मा, मरदह विकासखंड के चवर में तथा सादात विकास खंड में अमित एवं सूबेदार सनेही ने कार्यक्रम आयोजित कराया। नेहरू युवा केंद्र गाज़ीपुर के जिला युवा अधिकारी कपिल देव एवं सुभाष चंद्र प्रसाद लेखा एवं कार्यक्रम सहायक ने सभी से अपील किया है कि आजादी के अमृत काल में राष्ट्रीय महत्व के इस अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें तथा शहीदों को नमन किया जाय।

Exit mobile version