SPV

भाजपा के राजनीति में सक्रिय रहे!…सुनील सिंह बने भाजपा के नये जिलाध्यक्ष

रिपोर्ट कमलेश कुमार स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर जिले भाजपा के नये जिलाध्‍यक्ष सुनील सिंह को नियुक्त किया गया हैं। प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने आज दोपहर में सूची जारी की है जिसमे भाजपा के वरिष्ठ नेता सुनील सिंह को नया जिलाध्‍यक्ष घोषित किया है। सुनील सिंह ने भाजपा के प्रस्‍तावित लगभग आधा दर्जन दावेदारों ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह, राघवेंद्र सिंह, रामनरेश कुशवाहा, सुधाकर कुशवाहा, सुरेश बिंद, पारस बिंद को हराकर कामयाबी हासिल किया है। सुनील सिंह लगभग तीन दशकों से संघ और भाजपा के राजनीति में सक्रिय रहे हैं। सुनील सिंह 1990 से लेकर 1999 तक तहसील प्रचारक और नगर प्रचारक के रुप में कार्य कर चुके हैं। इसके बाद भाजपा जनता पार्टी में ग्राम इकाई अध्‍यक्ष, बूथ प्रमुख, शक्ति केंद्र प्रमुख, लोकसभा गाजीपुर के सह संयोजक, जिला संयोजक पंचायत प्रकोष्‍ठ, जिला मंत्री, प्रदेश कार्यसमिति‍ के सदस्‍य, जिला सदस्‍यता प्रमुख, जिला संयोजक महात्‍मा गांधी संकल्‍प यात्रा, जिला संयोजक नागरिका संसोधन अधिनियम, जमानियां, मुहम्‍मदाबाद, जंगीपुर, सैदपुर विधानसभा के प्रभारी, जौनपुर जनपद के सह जिला चुनाव अधिकारी, विशेष सदस्‍यता अभियान प्रभारी जौनपुर, जिला सदस्‍यता सत्‍यापन अधिकारी चंदौली, विधानसभा प्रभारी अजगरा, इसके अलावा दिल्‍ली के गांधीनगर विधानसभा और बिहार के पटनासाहिब विधानसभा प्रभारी के रुप में कार्य कर चुके हैं।

Exit mobile version