SPV

मरदह-कासिमाबाद मार्ग बाइक से गिरकर महिला की मौत

रिपोर्ट रमेश पटेल
स्वतंत्र पत्रकार विजन

थाना के क्षेत्र मरदह-कासिमाबाद मार्ग पर पंडितपुरा गांव के पास शुक्रवार को बाइक पर संतुलन खोने से गिरी महिला की मौत हो गई। मृतका भाई के साथ बहन के यहां से अपने घर जा रही थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
अरविंद कनौजिया अपनी बहन किरन (38) और भांजी निशा को बाइक से बैठाकर घर जा रहा था। सभी डोड़सर गांव स्थित बहन के घर से अपने घर मुहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ जा रहे थे। मरदह-कासिमाबाद मार्ग पर बाइक के पीछे बांधे गए बैग को संभालने में किरन संतुलन खो बैठी। इससे वह गिर गई। सिर में गंभीर चोट लगने से अचेत हो गई। उपचार के लिए उसे मरदह सीएचसी पर लाया गया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष सुरेंद्रनाथ सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

Exit mobile version