SPV

गाजीपुर के भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह बने

रिपोर्ट

शशिकान्त जायसवाल स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। भाजपा नेतृत्व ने गाज़ीपुर जिले को नयी सौगात दी है। उन्होंने नोनहरा थाना क्षेत्र के भाला ग्राम निवासी स्व विक्रमा सिंह के पुत्र सुनील कुमार सिंह को भारतीय जनता पार्टी का जिलाध्यक्ष बनाया है। इसके लिये जिले के भाजपा जनों व नेताओं ने भाजपा नेतृत्व को हार्दिक बधाई दी है उल्लेखनीय है कि मृदुभाषी, कर्मठ, योग्य, जुझारू प्रवृत्ति के ओजस्वी वक्ता सुनील कुमार सिंह वर्ष 1990 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जूड़े और वर्ष 1999 तक प्रचारक के रुप में मिले दायित्वों के अनुसार विभिन्न पदों पर रहते हुए सक्रिय भूमिका निभाई और संघ को मजबूती प्रदान किया।
इसके उपरान्त भाजपा के ग्राम इकाई अध्यक्ष, बूथ प्रमुख, शक्ति केन्द्र प्रमुख, सहसंयोजक लोकसभा गाजीपुर, जिला संयोजक चुनाव प्रबन्धन, जिला संयोजक पंचायत प्रकोष्ठ, जिला महामंत्री, प्रदेश कार्य समिति सदस्य, दो बार जिला सदस्यता प्रमुख, जिला संयोजक महात्मा गाँधी संकल्प यात्रा, जिला संयोजक नागरिकता संशोधन अधिनियम, विधानसभा प्रभारी जमानियां, मुहम्मदाबाद, जंगीपुर, गाजीपुर, सैदपुर, जिला प्रशिक्षण प्रमुख, मण्डल प्रभारी 1 सुहवल मण्डल, गाजीपुर, सह जिला चुनाव अधिकारी जौनपुर, जिला विशेष सदस्यता अभियान प्रभारी जौनपुर, जिला सदस्यता सत्यापन अधिकारी चन्दौली मण्डल, चुनाव अधिकारी भदोही, विधानसभा प्रभारी 2022 अजगरा, वाराणसी के दायित्वों का बखुबी निर्वहन किया। इनकी कार्य क्षमता और सक्रियता को देखते हुए भाजपा ने इन्हें अन्य प्रदेश के चुनाव कार्यक्रमों में संचालन का कार्य सौंपा जिसमें दिल्ली की गांधीनगर विधान सभा तथा बिहार की पटना साहिब की सीट मुख्य रही जिसमें दोनों सीटों पर पार्टी को जीत मिली। इसके अलावा इन्होंने विचार परिवार के सभी संगठनों में सक्रिय भागीदारी निभाई है।
इनके जिलाध्यक्ष बनने पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तथा भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है। भाजपा नेताओं ने कहा कि इससे जिले में भारतीय जनता पार्टी की राजनीति को नयी दिशा मिलेगी। हमें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि इनके निर्देशन में भाजपा जिले में नये आयाम स्थापित करते हुए अपनी बुलंदियों को प्राप्त करेगी।

Exit mobile version