SPV

सत्यदेव डिग्री कालेज गाजीपुर में निशुल्क बीएड में काउंसिलिंग 15 सितंबर से प्रारंभ

रिपोर्ट रमेश पटेल
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। सत्यदेव डिग्री कॉलेज गाजीपुर में बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए चल रही काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन का शेड्यूल निम्न विवरण के अनुसार है–

बीएड काउंसिलिंग प्रक्रिया में रजिस्ट्रेशन

दिनांक:15.09.2023 से 21.09.2023 रैंक 01 से 75000

दिनांक:23.09.2023 से 01.10.2023 रैंक 75001से 200000

दिनांक:03.10.2023 से 09.10.2023 रैंक 200000 से Till End

दिनांक:17.10.2023 से 21.10.2023 पूल काउंसिलिंग 01 से Till End

दिनांक:04.11.2023 से 09.11.2023 सीधे प्रवेश 01 से Till End

सत्यदेव ग्रुप के प्रबंध निदेशक डॉ सानंद सिंह जी ने बताया कि बीएड में प्रवेश हेतु इच्छुक छात्र इस प्रवेश प्रक्रिया में महाविद्यालय पर उपस्थित होकर के अपनी काउंसलिंग नि:शुल्क करा सकते हैं। महाविद्यालय द्वारा हर संभव प्रयास किया जाएगा की छात्रा को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो।महाविद्यालय द्वारा छात्रों को किसी भी तरह की जानकारी लेनी हेतु निम्न मोबाइल नंबर 7704905303,7704905302 भी जारी किया गया।

Exit mobile version