SPV

जिले के प्रथम मिनी स्टेडियम पर चल रहा है कार्य

बांसी । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का ड्रीम प्रोजेक्ट हर गांव स्टेडियम के तहत जिले में बनने वाला पहला स्टेडियम इस समय बजट का अभाव झेल रहा है। मिठवल ब्लाक अंतर्गत साड़ी कला गांव में बन रहे स्टेडियम 100 ×100 मीटर के दायरे में बनाया जा रहा है। स्टेडियम में बाउंड्री वॉल का निर्माण चल रहा है।इस स्थान को सतह तक लाने में अभी तक 1500 ट्राली से ऊपर मिट्टी लग चुका है और वहां काम कर रहे मिस्त्री के अनुसार 2000 ट्राली मिट्टी और लगेगा। क्रिकेट के लिए बनने वाले स्टेडियम में 400 मीटर का ट्रैक बनवाया जाएगा। इसमें 2.50 फिट दीवाल बन चुका है इसके पश्चात जाली लगवाए जाएंगे। इसमें चेंजिंग रूम, बाथरूम, दर्शक दीर्घा और लाइट लगने का कार्य प्रोजेक्ट में है। जानकारों के अनुसार अभी तक 3.50 लाख का बजट मिला है जबकि प्रोजेक्ट के अनुसार लगभग 70 लाख से ऊपर का बजट लगना तय है।इस स्टेडियम के लिए जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी का दौरा भी हो चुका है। अधिकारियों द्वारा ड्रीम प्रोजेक्ट में सुविधानुसार कुछ तब्दीली करते हुए पिलर लगाने का आदेश दिया है। मौके पर मौजूद ग्राम सचिव दीनानाथ पांडेय ने कहा कार्य हो रहा है बड़ी परियोजना है परंतु जल्दी ही पूरा करा लिया जाएगा। खंड विकास अधिकारी सतीश सिंह ने बताया कि दीपावली तक पूरा करा लेने का लक्ष्य है ,बजट के अभाव के बारे में कहा कि कुछ समस्या जरूर है परंतु उसको तय सीमा के अंदर ही पूरा करा लिया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार ने कहा कि मै लखनऊ में आया हूं कल आकर बात करुंगा।

Exit mobile version