SPV

थाना मोहम्मदाबाद पुलिस ने धारा 82 सीआरपीसी की नोटिस की चस्पा

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार जनपद गाजीपुर में अपराध एवं वांछित अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कुशल मार्गदर्शन में व क्षेत्राधिकारी मु०बाद गाजीपुर के निकट पर्यवेक्षण में 12 सितंबर 23 को उ0नि0 सन्तोष कुमार यादव मय हमराह के थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 23/2023 धारा 147/148/149/302/34 भा0द0वि० जिसकी विवेचना गठित SIT के मुख्य विवेचक निरीक्षक अशोक कुमार मिश्र द्वारा की जा रही है जिसमे अभियुक्तगण 1. अफरोज उर्फ चुन्नू पुत्र मुहम्मद फारुख खान 2. अताउर्रहमान उर्फ बाबू पुत्र सब्बीर अंसारी 3. शहाबुद्दीन पुत्र कमालुद्दीन निOगण ग्राम महरुपुर थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर के अन्य सभी अभियुक्तगण गिरफ्तार / आत्मसमर्पण हो चुके हैं तथा उपरोक्त तीनो वाँछित अभियुक्तगण अफरोज उर्फ चुन्नू व अताउर्रहमान उर्फ बाबू तथा शहाबुद्दीन के विरुद्ध विवेचना प्रचलित है तथा शेष अन्य अभियुक्तगण के विरुद्ध आरोप पत्र मा० न्यायालय प्रेषित किया जा चुका है। अभियुक्तगण अफरोज उर्फ चुन्नू तथा अताउर्रहमान उर्फ बाबू व शहाबुद्दीन उपरोक्त जो उपरोक्त मुकदमे मे वाँछित चल रहे थे तथा विवेचना में किसी प्रकार का सहयोह नही कर रहे थे जिनके विरुद्ध मुकदमा उपरोक्त के विवेचक निरीक्षक अशोक कुमार मिश्र (SIT) द्वारा मा० न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गाजीपुर के माध्यम से 82 सीआरपीसी जारी कराया गया था। न्यायालय के आदेश के क्रम में अभियुक्तगण 1. अफरोज उर्फ चुन्नू पुत्र मुहम्मद फारुख खान 2. अताउर्रहमान उर्फ बाबू पुत्र सब्बीर अंसारी 3. शहाबुद्दीन पुत्र कमालुद्दीन नि०गण ग्राम महरूपुर थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर के घरों पर पहुँचकर अभियुक्त अफरोज उर्फ चुन्नू उपरोक्त के घर पर गवाहान उसकी माता सफुरा बेगम व उसके भाई मुन्तजीर की पत्नी शना परवीन तथा अभियुक्तगण अताउर्रहमान उर्फ बाबू तथा शहाबुद्दीन उपरोक्त के घर पर गवाहान वकार खाँ पुत्र जमालुल्दीन तथा पिन्टू सिंह कुशवाहा पुत्र जगदीश कुशवाहा नि०गण ग्राम महरपुर थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर के समक्ष अभियुक्तगण के घर पर नियमानुसार 82 सीआरपीसी की प्रति चश्पा करके मुनादी करायी गयी। गवाहान के हस्ताक्षर 82 सीआरपीसी के आदेश के पुस्त पर करायी गयी।

Exit mobile version