SPV

यूपी अनुसूचित जाति/ जनजाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति 2023-24 ऑनलाइन आवेदन, पंजीकरण, स्टेटस देखें

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर – शैक्षिक सत्र/वित्तीय वर्ष 2022-23 अनुसूचित जाति/ जनजाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति कक्षा 11-12 एवं उससे उपर की कक्षाओं के छात्र/छात्राओं द्वारा किये गये आनलाइन आवेदन के स्टेटस में Verified @ Recommended By District Scholarship Committee प्रदर्शित हो रहा है, उन छात्रों के छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति का भुगतान किया जाना है जिसके लिए छात्र का आधार डेमोग्राफिक अथन्टीकेशन के साथ-साथ ओ०टी०पी० बेस्ड (मोबाइल पर) अथन्टीकेशन छात्र द्वारा स्वयं की लॉगिन से किया जाना है। राज्य एन0आई0सी0 लखनऊ द्वारा छात्र के लॉगिन एवं संस्था के लॉगिन पर आप्सन (विकल्प) उपलब्ध का दिया गया है। अतः छात्र/ छात्राओं एवं संस्था को अवगत कराना है कि यथाशीघ्र आधार डेमोग्राफिक अथन्टीकेशन के साथ-साथ ओ०टी०पी० बेस्ड अथन्टीकेशन कराना सुनिश्चित करें जिससे निदेशालय स्तर से भुगतान की कार्यवाही की जा सके।यह जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी ने दी है।

Exit mobile version