SPV

गाजीपुर यादव महासभा के जिला अध्यक्ष भरथ यादव की माता का निधन शुभचिंतकों में शोक की लहर

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। यादव महासभा गाजीपुर के जिला अध्यक्ष भरथ यादव की माता 104 वर्सीय पार्वती देवी का लोनेपुर (चोचकपुर) स्थित निवास पर आज सुबह करीब 6:00 बजे निधन हो गया। वह अपने पीछे आठ पुत्र, एक पुत्री सहित बहू और पोते, पोतियों का भरा पूरा परिवार छोड़ गई। इस घटना की खबर सुनते ही जिला अध्यक्ष भरथ यादव के सगे- संबंधियों एवम् शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गई। वही निधन के समाचार पर यादव महासभा जनपद इकाई गाजीपुर के पदाधिकारी एवं सदस्य शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे। बताया गया कि आज 12 सितंबर, मंगलवार को दोपहर मे उनका अंतिम संस्कार चोचकपुर में गंगा नदी के श्मशान घाट पर किया जाएगा।

Exit mobile version