SPV

दीपांजलि वर्मा ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित होकर जिले का बढ़ाया मान

विमल मिश्रा
स्वतंत्र पत्रकार विजन

लखीमपुर -खीरी।
केशव प्रकाश ज्योतिष संस्थान के संस्थापक स्वर्गीय उमेश चंद्र वर्मा की सुपुत्री दीपांजलि वर्मा जो प्राथमिक विद्यालय बहबोलिया महादा, विकासक्षेत्र- रिसिया, जनपद- बहराइच में सहायक अध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं,उन्होंने जनपद स्तरीय कला, क्राफ्ट, पपेट्री प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बनाकर और चतुर्थ राज्य स्तरीय कला, क्राफ्ट, पपेट्री प्रतियोगिता में चयनित होकर अपने पिता गुरु एवं परिवार का मान बढ़ाया है।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता एससीईआरटी लखनऊ में 12 सितंबर से 15 सितंबर के बीच होगी जिसमे सभी जिलों से 900 से अधिक प्रतियोगियों ने भाग लिया।जिसमे से अंतिम चरण के लिए लखनऊ में 290 का चयन हुआ है।

Exit mobile version