SPV

सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 के दूसरे चरण का सीएमओ ने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर किया शुभारंभ

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर – आज नगरीय क्षेत्र के पत्थर घाट क्षेत्र में स्थापित टीकाकरण सत्र से सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. देश दीपक ने विशेष टीकाकरण अभियान सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 के दूसरे चरण का शुभारंभ किया। सीएमओ ने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई। यह चरण 16 सितंबर तक चलाया जाएगा। तीसरा चरण नौ से 14 अक्टूबर तक चलेगा। यह अभियान जिले के समस्त ब्लॉक में चलाया जा रहा है।
सीएमओ ने बताया कि जनपद में शून्य से पांच वर्ष तक के नियमित टीकाकरण छूटे हुये बच्चों एवं गर्भवती को शत- प्रतिशत प्रतिरक्षित करने के उद्देश्य से अभियान चलाया जा रहा है। नवजात शिशुओं और बच्चों में होने वाली जानलेवा बीमारियों जैसे- पोलियो, खसरा-रूबेला, डायरिया, डिप्थीरिया, टिटनेस, काली खांसी आदि से बचाने के लिए संपूर्ण टीकाकरण बेहद जरूरी है। सरकार नवजात शिशुओं और बच्चों को इन बीमारियों से बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि इंद्रधनुष के सात रंगों को प्रदर्शित करने वाले इस मिशन का उद्देश्य है कि सभी बच्चों एवं गर्भवती का टीकाकरण सुनिश्चित हो। यह अभियान तीन चरणों में चलाया जा रहा है। पहला चरण सात से 12 अगस्त तक चला। इसमें लक्ष्य के सापेक्ष शून्य से पाँच साल तक के 97 प्रतिशत बच्चों एवं 99 प्रतिशत गर्भवती को प्रतिरक्षित किया गया।
सीएमओ ने जनमानस से अपील की है कि गर्भवती एवं नवजात से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण अवश्य कराएं। इस अभियान के तहत निकटतम स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर टीका लगवा कर जानलेवा बीमारियों से बचाव करें। यदि बच्चों का टीकाकरण समय से कराते हैं तो बच्चे जीवन भर स्वस्थ और खुशहाल रहेंगे। अभियान में ईट-भट्ठों, घुमंतू और निर्माण साइट पर रहने वाले परिवारों के बच्चों के टीकाकरण पर जोर दिया जाएगा, क्योंकि इन स्थानों पर रहने वाले परिवार एक से दूसरे जगह स्थानांतरित होते रहते हैं। इसलिए सामान्य अभियान के दौरान इनके छूट जाने की आशंका बनी रहती है। टीकाकरण न होने वाले या फिर आंशिक टीकाकरण वाले बच्चों को अभियान के तहत बारह तरह की बीमारियों से बचाने वाले टीके लगाए जा रहे हैं।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एसके मिश्रा ने बताया कि शून्य से पांच साल का कोई बच्चा बीसीजी, हेपेटाइटिस-बी, पेंटा, मीजल्स- रूबेला, पीसीवी, रोटा वायरस, पोलियो आदि टीको से वंचित न रहे। यह टीके बच्चे के जन्म के समय, डेढ़ माह, ढाई माह, साढ़े तीन माह, नौ माह, 16 माह व पांच साल पर लगाए जाते हैं। टीकों से जो बच्चे किसी कारणवश वंचित रह गए हैं उनका टीकाकरण करने के लिए सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 का आयोजन किया गया है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि अभियान के तहत प्रतिरक्षित किए गए बच्चों और गर्भवती के कवरेज की एंट्री ई-कवच पोर्टल पर की जा रही है। दूसरे चरण में शून्य से पाँच साल तक के 12029 बच्चों तथा 3399 गर्भवती को टीकाकरण के लिए लक्षित किया गया है। इसके लिए जिले में 2160 सत्र आयोजित किए जाएंगे।
इस मौके पर एसीएमओ डॉ जेएन सिंह, यूनिसेफ के डीएमसी बलवंत सिंह, नगरीय समन्वयक अशोक कुमार, एएनएम माया, आशा कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
इनसेट
क्या कहा लाभार्थियों ने-
गोरा बाजार निवासी मीरा ने कहा कि सोमवार को अपने तीन माह के बच्चे अंश को पेंटा प्रथम टीके से प्रतिरक्षित कराया। सभी लोगों को अपने बच्चों को प्रतिरक्षित जरूर करा लेना चाहिए। सभी टीके सुरक्षित हैं एवं गंभीर बीमारियों से बचाव में सहायक हैं। एक अन्य लाभार्थी बंदना ने कहा कि सोमवार को केंद्र पर अपनी तीन माह की बच्ची नैना को पेंटा प्रथम का टीका लगवाया। सभी टीके पूरी तरह से सुरक्षित है। हम अपने बच्चे का संपूर्ण टीकाकरण कराएंगे जिससे वह 11 जानलेवा गंभीर बीमारियों से ग्रसित न हो।

Exit mobile version