SPV

अति प्राचीन श्री पवहारी बाबा रामलीला ट्रस्ट यूसुफपुर का बैठक सम्पन्न

रिपोर्ट कमलेश कुमार स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर मनिहारी। दो सौ वर्ष पुरानी ग्राम पंचायत यूसुफपुर (खडबा) का अति प्राचीन श्री पवहारी बाबा रामलीला ट्रस्ट के 2023 में दशहरा पर होने वाले प्रतिवर्ष रामलीला के‌ 10 द्विवसीय मंचन को सकुशलता पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु रामलीला ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री पंचम सिंह जी के आवाहन पर बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें पुरानी कार्यकारिणी को पुनः बहाल करते हुए बैठक में उपस्थित समस्त प्रबुद्ध जन ग्राम वासी व पात्र गण ने विगत वर्ष के ब्यवस्था खर्च व मिलने वाले सहयोग सहायतार्थ पर प्रकाश डाला। बैठक की अध्यक्षता श्री रामबदन सिंह (उपाध्यक्ष) और उपस्थित अवध नारायण सिंह "मूरहू" अजय प्रताप सिंह, उमेश सिंह, रमेश सिंह कमलाकर सिंह "झब्बू" दिवाकर सिंह, भोला दूबे, हरेंन्द्र मौर्या,‌ रामाश्रय दूबे, संजय सिंह, मूलचंद मासूम, अजय सिंह (बी‌ डी सी) संतोष विश्वकर्मा, शिवशंकर मौर्या, रहें। बैठक का संचालन महाकवि जनार्दन सिंह "सर्वोदय" ने किया और राजेश जायसवाल (मीडिया प्रभारी) व अध्यक्ष श्री पंचम सिंह ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।
Exit mobile version