SPV

न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय व प्रशासनिक जज शिवशंकर प्रसाद ने फीता काटकर और दीप प्रज्जवलित करतेे हुए राष्ट्रीय लोक अदालत का किया शुभारम्भ

चन्द्रशेखर यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

संत कबीर नगर।न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय/प्रशासनिक जज शिवशंकर प्रसाद द्वारा जनपद न्यायालय परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित करते हुए फीता काट कर शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा उपस्थित रहे।न्यायमूर्ति द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के उद्घाटन के पश्चात सम्मानित अधिवक्ताओं के साथ परिचयात्मक बैठक किया गया एवं बार एशोसिएसन संघ कक्ष का अवलोकन किया गया।तत्पश्चात न्यायमूर्ति/प्रशासनिक जज द्वारा जनपद न्यायाधीश के साथ न्यायालय परिसर में कोर्ट कक्षों, कार्यालयों एवं न्यायालय अभिलेखागार का निरीक्षण करते हुए न्यायालय परिसर में साफ-सफाई, पत्रावलियों का उचित रख-रखाव हेतु सम्बंधित न्यायालय के कर्मचारियों को निर्देशित किया गया। न्यायमूर्ति ने सभी न्यायिक अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि त्वरित न्याय देने पर बल दिया जाए तथा उच्च न्यायालय के निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाए। उन्होंने कहा कि पुराने वादो को वरियता क्रम में निस्तारित करने का प्रयास किया जाए। न्यायमूर्ति/प्रशासनिक जज ने कहा कि ‘‘न्याय चला निर्धन के घर’’ वाक्यांश को साकार करने की दिशा में कार्य किया जाए।
इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश फेमली कोर्ट राम नगीना यादव, न्यायाधीश/पीठाशीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण विश्वनाथ, अपर जिला जज प्रमोद कुमार, रमेश दूबे, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/अपर जिला जज विकास गोश्वामी, दिनेश प्रताप सिंह, जैनुद्दीन अंसारी, काशिफ सेख, महेन्द्र कुमार सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्वेता श्रीवास्तव, न्यायाधीश चेतना त्यागी, मिमोह यादव, भारती तायल, प्रभात कुमार दूबे, अजित कुमार मिश्र, मो0 राज हुसैन एवं अक्षिता सहित न्यायालय के सभी न्यायिक अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version