दुर्गेश मूर्तिकार
सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी से प्राप्त निर्देश के क्रम में आज 09 सितंबर को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा आम लोगों को स्वच्छ एवं शुद्ध खाद्य सामग्री मिलने के लिए जांच अभियान चलाया गया। इसी क्रम में सहायक खाद्य सुरक्षा आयुक्त -2 गिरजेश कुमार दूबे,के र्नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी पीके वर्मा व खाद्य सुरक्षा अधिकारी आर एन वर्मा द्वारा सिद्धार्थनगर मुख्यालय स्थित दिल्ली चाट कार्नर से कुल 03 नमूना लिया गया। इन नमूनों में तैयार चाय,हल्दी पाउडर और मिर्च पाउडर है।इस विषय में खाद्य सुरक्षा अधिकारी पीके वर्मा ने कहा कि नमूने लिए गए सामग्री को परीक्षण हेतु प्रयोगशाला लखनऊ भेंजा जा रहा है। खाद्य सुरक्षा आयुक्त -2 जीके दूबे ने कहा कि विभाग शुद्ध खाद्य पदार्थ मिलने के लिए अपना अभियान चलाता रहता है। उन्होंने कहा कि कार्यवाही आगे भी जारी रहेगा।