दुर्गेश मूर्तिकार
सिद्धार्थनगर जनपद के थाना मोहाना । आज थानाध्यक्ष जीवन त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस द्वारा चोरी के अपराध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 190/23 धारा 380 भा0द0वि0 से सम्बन्धित चोरी के आरोपी को ग्राम पननी पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया । आरोपी के पास से चोरी का एक अदद बकरा, एक अदद मोटरसाइकिल, एक अदद चाकू बरामद कर मु0अ0सं0 193/2023 धारा 4/25 आयुध अधि0 पंजीकृत करते हुए रियाजुद्दीन उर्फ सलमान पुत्र गयासुद्दीन साकिन रोहूडीला टोला सिहापार को न्यायालय भेज दिया गया । रियाजउद्दीन के विरुद्ध मु0अ0सं0 175/2019 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना मोहाना,मु0अ0सं0 190/23 धारा 380 भा0द0वि0 थाना मोहाना , मु0अ0सं0 193/2023 धारा 4/25 आयुध अधि0 थाना मोहाना में दर्ज है।