SPV

महिला सभा का राष्ट्रीय महा सचिव बनाए जाने पर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया

दुर्गेश मूर्तिकार

सिद्धार्थनगर । जिले के बाँसी आदर्श नगर पालिका अध्यक्ष चमनआरा राईनी को समाजवादी महिला सभा का राष्ट्रीय महा सचिव बनाए जाने पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लालजी यादव व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष बांसी मोहम्मद इद्रीश राईनी उर्फ पटवारी के नेतृत्व में उप नरकटहा उनके आवास पर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया जिसमें समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष सहित पार्टी के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष, वरिष्ठ नेतागण व कार्यकर्ताओं ने महिला सभा की राष्ट्रीय महासचिव को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया वहीं मीडिया से बात करते हुए महिला सभा की राष्ट्रीय महासचिव चमन आरा राईनी ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष जूही सिंह का आभार व्यक्त किया। नई जिम्मेदारी को लेकर पार्टी की नीतियों को आगे बढ़ाने की बात कही लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी के द्वारा किए गए इंडिया गठबंधन के साथ पार्टी को मजबूत बनाने के लिए सदैव तैयार रहने के लिए,भी कहा देश व प्रदेश में महिलाओं को आगे बढ़ाते हुए काम करने की बात कही। देश का नाम इंडिया से भारत बदलने को लेकर कहा संविधान में 267 बार इंडिया शब्द का उल्लेख किया गया है छोटे पैसों से लेकर दो हजार रूपए के नोटों पर भी इंडिया लिखा है मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कहना चाहूंगी कि अगर आप इस प्रकार का कोई निर्णय लेते हैं तो वह ग़लत है।
कार्यक्रम का संचालन अब्दुल कलाम द्वारा किया गया। इस दौरान डुमरियागंज विधायक प्रतिनिधि जाहिर मलिक सहित बडी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं सहित लोगों की भीड़ मौजूद रही। कार्यक्रम में बसपा को अलविदा कह सपा में आए‌ एडवोकेट रामकृपाल मौर्य का भी इद्रीश पटवारी ने मंच पर गर्मजोशी से स्वागत किया।

Exit mobile version