SPV

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण गाजीपुर में प्रवेश के लिए एक बार फिर चतुर्थ चरण के नवीन आवेदन हेतु पंजीकरण तिथि जारी

रिपोर्ट गुड्डू यादव स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर आज प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गाजीपुर ने सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, गाजीपुर व राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सैदपुर, गाजीपुर में रिक्त सीटों पर एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जनपद गाजीपुर में चतुर्थ चरण के नवीन आवेदन हेतु पंजीकरण की तिथि 06.09.2023 से 08.09.2023 रात्रि 12ः00 बजे तक उपलब्ध रहेगी। अभ्यर्थी वेबसाइट www.scvtup.in पर चौथे चरण के लिए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में पूर्व पंजीकृत अभ्यर्थी द्वारा नवीन विकल्पों के लिए ऑनलाईन आवेदन तथा चौथे चरण के लिए नवीन अभ्यर्थी द्वारा आवेदन तथा रिक्त सीटों का विवरण के लिंक उपलब्ध होगे। प्रवेश हेतु पंजीकरण शुल्क जिसमें सामान्य/पिछड़ा वर्ग हेतु शुल्क रू0 250 एवं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति हेतु शुल्क रू0 150 रूपये लगेगा।

Exit mobile version