रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर। नन्दगंज बाघी गाँव के कोटा ग्लोबल स्कूल में शिक्षक दिवस को शानदार तरीको से मना कर सबका मन मोह लिया छोटे से बड़े बच्चों ने टीचर एक दिन बनकर कमाल की प्रतिभा दिखाई इस अवसर पर बच्चों ने अपने टीचरों को गिफ्ट दिया और केक काटकर डॉ शर्वपल्ली का जन्म दिन मनाया इस अवसर पर स्कूल की वाइस प्रिंसिपल पुनिता सिंह ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी और गिफ्ट भी दिया और कहाँ की माँ पहली टीचर फिर आपके पढ़ाने वाले दो ऐसे इन्शान है आपके जीवन मे जो हमेशा आपकी भलाई ही सोचेंगे इस लिए सबके साथ इनका विशेष सम्मान करें इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक सुजीत कुमार चेयरमैन अभय नाथ सिंह प्रिंसिपल अशोक साई टीचरों में सुभाष यादव अजय पाठक उपमा यादव गायत्री शालनी श्लोक कुमार मनोज कुमार पंकज कुमार विनीता मिश्रा आदि लोग उपस्थित थे