SPV

गाजीपुर परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद के शहादत दिवस पर आएंगी केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर ।भारत-पाकिस्तान युद्ध के हीरो, मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित गाजीपुर के लाल शहीद वीर अब्दुल हमीद का 58 वा शहादत दिवस आगामी 10 सितंबर को उनके पैतृक गांव धामूपुर, जखनियां गाजीपुर में धूम धाम से मनाया जाएगा, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भारत सरकार की केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल होंगी और उनके साथ कई गणमान्य विशिष्ट अतिथिगण व सेना के अधिकारी भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। यह कार्यक्रम सुबह 8 बजे से उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए जाने के साथ शुरू होगा। इस बात की जानकारी परमवीर चक्र के बड़े पुत्र और रिटायर्ड फौजी जैनुल हसन ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी है। प्रेस कांफ्रेंस में उनके साथ अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष लल्लन गुप्ता भी उपस्थित रहे, उन्होंने बताया कि माननीय केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल जी भी उक्त कार्यक्रम में आने की सहमति प्रदान कर चुकी हैं, और जल्द ही उनका प्रोटोकाल भी आ जाएगा। बता दें कि परमवीर चक्र स्व. अब्दुल हमीद का शहादत दिवस उनके पैतृक गांव धामूपुर में प्रति वर्ष धूमधाम से मनाया जाता है जिसमें भारी संख्या में गणमान्य और स्थानीय लोगों के साथ सेना के अधिकारी भी शरीक होते है और इस बार भी पूरा कार्यक्रम सैनिक सम्मान और सांस्कृतिक समारोह के साथ आयोजित होगा। प्रेस कांफ्रेंस में परमवीर चक्र अब्दुल हमीद के ज्येष्ठ पुत्र जैनुल हसन, मो. परवेज , सजीत कुमार और अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष लल्लन गुप्ता भी मौजूद रहे।

Exit mobile version