SPV

तेज रफ्तार से आ रही जीप के टक्कर से भटौली निवासी शिलोचनी देवी की मौत

रिपोर्ट रमेश पटेल

गाजीपुर कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम भटौली निवासी शिलोचनी देवी पत्नी रामध्यान जो बाजार से कुछ सामान खरीद कर वापस घर की तरफ आ रही थी कि अचानक तेज गति से आ रही एक जीप ने जोरदार टक्कर मारी जिससे शिलोचनी देवी वहीं गिर पड़ी और उन्हें गंभीर रूप से चोट आई , आनन फानन उपस्थित ग्रामीण उन्हें सदर अस्पताल लेकर पहुंचे उपस्थित डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल शिलोचनी देवी को वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया जहां ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान शिलोचनी देवी की मौत हो गई जब परिवार वाले बॉडी को लेकर गांव पर आए तो गांव के लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला और उन्होंने रोड को पूरा जाम कर दिया आक्रोशित गांव वालों को देखकर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन ने किसी तरह से समझा , बूझकर तथा ग्रामीणों को शांत कराया तथा आश्वासन दिया कि आरोपी के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी

Exit mobile version