SPV

संत कबीर नगर के नवागत जिलाधिकारी ने संभाला कार्यभार

कमलेश यादव

संतकबीरनगर4 सितंबर नवागत जिलाधिकारी महेंद्र सिहं तंवर द्वारा वरिष्ठ कोषागार कार्यालय संत कबीर नगर में कारभार ग्रहण किया गया ,
नवागंतुक जिलाधिकारी इसके पहले गोरखपुर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे महेंद्र सिंह तंवर 2015 बैच के IAS अधिकारी हैं। इससे पहले वह गाजियाबाद नगर निगम में नगर आयुक्त के रूप में तैनात रहे। वह बहराइच और एटा में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में सेवाएं दे चुके हैं। शाहजहांपुर में उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी के रूप में जिम्मेदारी निभाई है वह मूल रूप से हरियाणा के रोहतक जिले के निवासी हैं। B-Tech करने के बाद उन्होंने दो वर्षों तक निजी सेक्टर में कार्य किया है। इन्हें शेरो शायरी व कविताएं लिखने का भी शौक रखते है। इस अवसर पर कोषागार कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ-साथ अपर जिलाधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version