SPV

बाइकर्स ने सीखा सुरक्षित तरीके से स्टंट

रिपोर्ट कमलेश कुमार स्वतंत्र स्वतंत्र पत्रकार विजन

वाराणसी हाई स्पीड बाइक के साथ युवाओं में स्टैंड का प्रचलन बढ़ता जा रहा है इससे ध्यान में रखते हुए प्रतिभागियों ने रविवार को विशेषज्ञों से सुरक्षित तरीके से व्हील और स्टैंड जैसे स्टैंड करना शिखा बजाज ऑटो लिमिटेड में उदय बजाज के सहयोग से मकबूल आलम रोड स्थित वाराणसी ट्रेड सेंटर में असाधारण बाइकिंग 2काआयोजन किया था । इसमे स्टंट राइडिंग टीम ने अपने शो का प्रदर्शन किया प्रतिभागियों का स्वागत उदय बाजार के एमडी यूआर सिंह और पल्स रोमानिया 2 का आयोजन किया था इसमें स्टैंड रीडिंग टीम ने अपने शो का प्रदर्शन किया प्रतिभागियों का स्वागत उदय बाजार के एचडी यूआर सिंह के और आभार सेल्स मैनेजर रोहित कुमार सिंह ने किया इस दौरान बजाज ऑटो के रीजनल मैनेजर सर्विस रोहन दास राय एरिया सेंटर मैनेजर प्रतीक रंजन मार्केटिंग मैनेजर शुबोपतिम सिंह एरिया सर्विस मैनेजर देवेंद्र शर्मा मौजूद रहे

Exit mobile version