SPV

45 वर्षीय व्यक्ति ने नीम के पेड़ से लटकर दिया जान

रिपोर्टर मुकेश सिंह

स्वतंत्र पत्रकार विजन

बिल्थरारोड(बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र के चन्दाडीह गांव निवासी एक 45 वर्षीय लंबे समय से बीमार चल एक व्यक्ति ने रविवार के भोर में नीम के पेड़ पर नायलॉन कि रस्सी से फांसी का लगाकर अपनी जीवन इहलीला समाप्त कर लिया। इस घटना की खबर मिलते ही| क्षेत्र में कोहराम मच गया| जैसे इस घटना की सूचना उभांव प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार मिश्र को मिला वह तुरन्त घटना स्थल पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर कागजी करवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार चन्दाडीह गांव निवासी नागेंद्र वर्मा पुत्र राम अवतार वर्मा ने गांव से करीब एक किलोमीटर दूर कोईली मोहन ताल के किनारे रविवार के भोर में नीम के पेड़ पर गले मे नायलॉन की रस्सी से फांसी का फंदा लगाकर जीवन इहलीला समाप्त कर लिया। जिसे सुबह में करीब 7 बजे शौच करने गए कुछ लोगो की नजर पेड़ पर लटक रहा है एक व्यक्ति पर नजर पड़ा पेड़ । जिसकी पहचान नागेंद्र वर्मा के रूप में हुआ। इस घटना की सूचना आग की तरह फैल गयी घटना की सूचना के बाद पहुँचे उभांव इंस्पेक्टर राजीव कुमार मिश्र पहुँचकर नीम के पेड़ से शव को उतरवाया और जेब में एक छोटा टार्च और सुसाइट नोट मिला है। जिसमे वह पेंसिल से लिखा था कि हम खतरनाक बीमारी एमडी आर टीबी रोग से ग्रसित हूँ। जिसके इलाज से परेशान होने से मैं स्वयं आत्महत्या कर रहा हूँ। इसमें किसी से कोई लेना देना नही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कागजी करवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक का एक लड़का व एक लड़की है। पत्नी भी हर समय बीमार रहती है

Exit mobile version