SPV

रक्षाबंधन एवं आगामी त्यौहार के दृष्टिगत पुलिस बल के साथ एसपी ने किया पैदल गस्त

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर।भाई बहन के अटूट रिश्ते वह प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व 31 अगस्त2023 को मनाया जा रहा है। आगामी त्यौहार को देखते हुए लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाक्षेत्र कोतवाली गाजीपुर के कस्बा क्षेत्र में रक्षाबंधन,कृष्ण जन्माष्टमी तथा चेहल्लुम के दृष्टिगत पैदल गस्त किया गया तथा आम जनमानस में शांति एवम सुरक्षा की भावना का संचार किया गया। इसके साथ ही अधीक्षक द्वारा ऑपरेशन त्रिनेत्र का स्थलीय निरीक्षण भी किया गया तथा कस्बे के व्यापारीगणों से अपनी दुकान के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए उन्हें प्रेरित किया गया।यह गस्त लंका से शुरू होकर मिश्र बाजार होते हुए महुआबाग पर समाप्त हुआ।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण, एडीएम,क्षेत्राधिकारी नगर तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद थे* ।

Exit mobile version