SPV

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बांसडीह तहसील अध्यक्ष पत्रकार कैलाशपति सिंह की 109 वर्षीय दादी की मृत्यु

रिपोर्टर मुकेश सिंह

स्वतंत्र पत्रकार विजन

सुखपुरा (बलिया) क्षेत्र के धनौती निवासी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बांसडीह तहसील अध्यक्ष पत्रकार कैलाशपति सिंह की 109 वर्षीय दादी रामदेई देवी व पूर्व सैनिक केशव सिंह की माता का अहमदाबाद में निधन की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी तथा शोक संबेदना व्यक्त करने वालो का उनके पैतृक गांव धंनौती में सुबह से ही ताता लग गया। परिजनों ने बताया की वह काफी दिनों से बीमार चल रही थी। बुधवार के दिन अहमदाबाद से आने के बाद परिजन उनका अस्थि कलश लेकर बलिया गंगा घाट पर विसर्जन किये । शोक संबेदना व्यक्त करने वालो में प्रमुख रूप से पत्रकार विनय सिंह,अनिल केशरी,विनोद वर्मा,जुगनू सिंह, वीरबहादुर सिंह, मुकेश सिंह प्रमोद सिंह,अंजनी सिंह,राजेश सिंह आदि लोग रहे।

Exit mobile version