SPV

पांच सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर रहे स्टांप विक्रेता

रिपोर्ट

शशिकान्त जायसवाल
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर आल यूपी स्टांप वेंडर्स एसोसिएशन ने आज पांच सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर रहा । इसी क्रम में 25000 स्टांप वेंडर्स के हितों की अनदेखी और स्टॉक होल्डिंग की नीति को लेकर एसडीएम कार्यालय के प्रांगण में आज आल यूपी स्टांप वेंडर्स एसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कमलकांत श्रीवास्तव के नेतृत्व में स्टांप विक्रेताओं ने हड़ताल कर धरना प्रदर्शन किया। प्रदेश अध्यक्ष द्वारा प्रदेश सरकार के स्टांप एवं निबंध मंत्री रविंद्र जायसवाल को अपनी पांच सूत्री मांगों के समर्थन और हड़ताल के संबंध में पत्र के माध्यम से अवगत कराया जा चुका है पांच सूत्री मांगों में स्टांप पेपर की फोटो कॉपी स्कैनिंग करते हुए हो रही चोरी को रोकने हेतु सेफ्टी फीचर्स लगाने की मांग की गई क्योंकि स्टाक होल्डिंग चोरी होते हुए राजस्व को रोकने में विफल साबित हो रही है

Exit mobile version