SPV

मारपीट में घायल की उपचार के दौरान मौत थाना नंदगंज पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। जिले की थाना नंदगंज पुलिस ने मारपीट में घायल हुए व्यक्ति की मौत के मामले में एक आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज कर किया गिरफ्तार
आपको बता दें कि गाजीपुर पुलिस अधीक्षक के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी भुड़कुडा के निकट पर्यवेक्षण में 24. अगस्त2023 को उ0नि0 मोरध्वज दूबे मय हमराह के द्वारा वांछित अभियुक्तगण के घरों व मिलने के सम्भावित स्थानों पर दबिश दिया जा रहा था कि मुखबिरी सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 110/2023 धारा 147,323,336,308,304 भा0द0वि0में नामित अभियुक्त राजेश कुमार बिन्द पुत्र बुद्धिराम बिन्द निवासी ग्राम अराजी कुकुढा (रजपरती) थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर उम्र करीब 36 वर्ष को रामपुर बन्तरा हाईवे चौराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्त द्वारा 17. जुलाई2023 को समय करीब 08.00 बजे शाम को मुडरभा चट्टी पर एक राय होकर झगड़ा करते हुए लाठी एवं ईंटो से मारपीट कर मज़रूब अवधराज को बेहोश कर दिये थे। जिसके सम्बन्ध में वादी मुकदमा शिवराज चौहान पुत्र भिक्खु चौहान निवासी ग्राम मुड़रभा थाना नन्दगंज जनपद-गाजीपुर द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र देकर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत करवाया गया था। 30 जुलाई2023 को उक्त मुकदमा से सम्बन्धित मजरूब मृतक अवध राज चौहान पुत्र भिक्खु चौहान निवासी ग्राम मुडरभा पहलवानपुर थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर उम्र करीब 48 वर्ष का ट्रामा सेण्टर वाराणसी में दवा ईलाज के दौरान मृत्यु हो जाने के पश्चात् अभियोग उपरोक्त में धारा 304 भा0द0वि० की बढ़ोत्तरी किया गया है। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के विरूद्ध अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Exit mobile version