रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा रुख अपनाते हुए सड़कों पर चलने वाले वाहनों पर जाति सूचक शब्द एवं सांप्रदायिक शब्दों के लिखे होने पर आपत्ति जताते हुए निर्देश दिए हैं कि ऐसे वाहनों पर जिन पर की जाति सूचक शब्द लिखे हो ट्रैफिक पुलिस द्वारा कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
सड़कों पर अमूमन वाहनों पर आपको कई जाति के नाम लिखे हुए नजर आ जाएंगे। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह निर्देश दिया है कि उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में ऐसे वाहनों पर कार्रवाई की जाय। गाजीपुर के प्रमुख तिराहा रौजा व सैनिक चौराहा भूतहियां ताड़ पर ट्रैफिक पुलिस वाहनों को रोककर चेकिं कर रही है और उनका चालान भी काट रही है हालांकि जब वाहन चालकों से बात की तो हर एक का अपना अपना तर्क था कोई अपनी गलती मान रहा था तो कोई कह रहा था कि भविष्य में ऐसा दोबारा नहीं होगा तो किसी का कहना था इस आदेश के बारे में उसे नहीं मालूम है लेकिन जैसा कि अब मुझे पता चला है तो भविष्य में इस तरीके से कोई भी शब्द अपने वाहन पर नहीं लिखवाऊंगा।