Site icon SPV

पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पुलिसकर्मियों को दिलाई गयी शपथ

रसल कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट

आज पुलिस अधीक्षक जनपद सन्तकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त कार्यालयों / थानों पर पुलिसकर्मियों को दिलाई गयी शपथ । पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई गई । कार्यालय के समस्त पदाधिकारी/ कर्मचारियों को निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा व अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपना मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलायी । कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर संतोष कुमार सिंह सहित अन्य पुलिसअधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थति रहे ।

Exit mobile version