SPV

बलेरो बाइक की टक्कर में मां बेटे दोनों गंभीर रूप से घायल

रिपोर्टर मुकेश सिंह

स्वतंत्र पत्रकार विजन

हल्दी।। बासंडीह रोड थाना क्षेत्र के निरूपुर बिंगही मार्ग पर बुधवार की शाम में बलेरो बाइक की टक्कर में एक मां बेटे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल मां बेटे को एंबुलेंस से सोनवानी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने इलाज बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार बिंगही ग्राम निवासी सविता देवी पति स्वर्गीय मथुरा अपने बेटे राहुल के साथ मोटरसाइकिल से पुरास बाजार में सब्जी बेचने जा रही थी अभी वो मथौली बाबा मंदिर के पास पहुंचे थे तभी निरुपुर के तरफ से आ रही तेज गति बलेरो ने टक्कर मार दी। इस टक्कर में मोटरसाइकिल असंतुलित होकर गिर पड़ी जिससे उस पर सवार मां बेटे दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनो घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनवाऩी पहुंचाया गया। जहां दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने बलेरो को अपने कब्जे में ले लिया है

Exit mobile version