SPV

श्री मंगल मूरति फाउंडेशन अयोध्या का डांस, सिंगिंग, नृत्य का अडीशन 27 को

जितेन्द्र यादव की रिपोर्ट

अयोध्या मे श्री मंगल मूरति फाउंडेशन मुमताज़नगर अयोध्या मे विगत वर्षो की भाति इस वर्ष भी सिंगिंग, नृत्य, और डांस का ऑडीशन 27 अगस्त 2023 को सुबह 9:30 से सागर कला भवन नाका अयोध्या पर होने का सुनिचित किया गया है जिसमे हर वर्ष की भाति इच्छुक कलाकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकते है फाउंडेशन के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने बताया की इस वर्ष कुछ नया और खास तरीके से इस कॉम्पीटिशन को करने का मकसद है विजेता कलाकारों को कुछ खास उपहार और सर्टिफिकेट के साथ सम्मानित कर उनके कला को आगे बढ़ाने और दिखाने का कार्य फाउंडेशन के द्वारा करने का प्रयास है
इसलिए इच्छुक कलाकर 27 अगस्त को अपनी उपस्थित दर्ज करा कर ऑडीशन मे भाग ले और अपने कला को फाउंडेशन के माध्यम से पुरे देश मे दिखाये और हमारा प्रयास है की इन कलाकारों की प्रतिभा को पुरे देश मे आगे बढ़ाने मे कोई कसर नहीं छोडेंगे इस कॉम्पीटिशन को कराने का एक यही मकसद है की जो कलाकार आगे नहीं बढ़ पाते है उनको हम अपने फाउंडेशन के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय लेवल तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे है

Exit mobile version