SPV

गाजीपुर: बउडहिया शक्तिपीठ मे धूमधाम से मनाया गया बाबा किनाराम की प्रतिमा का स्थापना दिवस

रिपोर्ट कमलेश कुमार स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर:बाबा कीनाराम जी की स्थापना दिवस बाबा बौडहिया बाबा कीनाराम मठ किला कोहना कोट ,शहर गाजीपुर में मनाया गया ।

वहां बाबा कीनाराम जी के श्रद्धालु उपस्थित रहे फल , फूल और मिठाई का भोग लगाया गया।
दीप प्रज्वलित कर पूजा शुरू हुई और प्रार्थना करने के बाद जयकारा लगाया गया।
अन्त श्री दिनेश नारायन सिंह ने बाबा के जीवन पर प्रकाश डालते डालते हुए पूजा समाप्त हुई और प्रसाद वितरण हुआ।
पूजा में संजीव सिंह, संजय राय मन्टू,अंकीत , अश्विनी सिंह , उत्तरा पाण्डेय,लिपट , टुन्ना चौधरी एवं अन्य भक्त गण उपस्थित रहे।
राकेश की रिपोर्ट
गाजीपुर:बाबा कीनाराम जी की स्थापना दिवस बाबा बौडहिया बाबा कीनाराम मठ किला कोहना कोट ,शहर गाजीपुर में मनाया गया ।

वहां बाबा कीनाराम जी के श्रद्धालु उपस्थित रहे फल , फूल और मिठाई का भोग लगाया गया।
दीप प्रज्वलित कर पूजा शुरू हुई और प्रार्थना करने के बाद जयकारा लगाया गया।
अन्त श्री दिनेश नारायन सिंह ने बाबा के जीवन पर प्रकाश डालते डालते हुए पूजा समाप्त हुई और प्रसाद वितरण हुआ।
पूजा में संजीव सिंह, संजय राय मन्टू,अंकीत , अश्विनी सिंह , उत्तरा पाण्डेय,लिपट , टुन्ना चौधरी एवं अन्य भक्त गण उपस्थित रहे।

Exit mobile version