SPV

विमला रमाशंकर महाविद्यालय के नए प्राचार्य ने कार्यभार संभाला

रिपोर्ट

शशिकान्त जायसवाल स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर – विमला रमाशंकर महाविद्यालय यूसुफपुर शाहपुर गाजीपुर सम्बद्ध वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के कुलपति के द्वारा अनुमोदित प्राचार्य पद पर डॉ० धीरेंद्र कुमार तिवारी को विमला रमाशंकर महाविद्यालय में प्राचार्य पद नियुक्त करते हुए प्राचार्य ने आज अपना कार्यभार ग्रहण किया उन्होंने कहा कि महाविद्यालय को एक रोल मॉडल के रूप में विकसित करने की दिशा कार्य किया जाएगा शिक्षकों और कर्मचारियों की समस्याओं का निदान होगा। अनुशासन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस अवसर पर उपस्थित महाविद्यालय के प्रबंधक एवं प्रवक्तागण तथा शिक्षणोत्तर कर्मचारियों की उपस्थिति में कार्यभार ग्रहण किया उनके कार्यभार ग्रहण करने से महाविद्यालय के उच्च शिक्षा में पठन-पाठन का कार्य की गुणवत्ता प्रखर होगी इस अवसर पर विमला रमाशंकर मेमोरियल ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी पंकज दुबे महाविद्यालय के संरक्षक पूर्व प्राचार्य कुंज बिहारी वर्मा, शिवचंद मौर्य, रामजी राम,पारसनाथ सिंह यादव, डॉ० विनीता पाण्डेय,डॉ० रामबचन यादव, मो० शमीम, मो० फारुख,भरत, राजेश जायसवाल (अध्यक्ष) उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंच हंसराजपुर गाज़ीपुर एवं विशिष्ट उपस्थित जनों में अजय सिंह, प्रबंधक सुनील दुबे जिला अध्यक्ष ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन गाजीपुर रहे प्राचार्य का स्वागत डॉ० अभ्युदय दुबे द्वारा किया गया

Exit mobile version