SPV

फदनपुर गांव मे नाग पंचमी के अवसर पर कुश्ती का किया गया भव्य आयोजन

रिपोर्ट कमलेश कुमार स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर अति प्राचीन नाग पंचमी का यह पर नगर से लेकर गांव गांव से लेकर नगर तक बड़ी धूमधाम के साथ मनाई जाता है हिंदू समाज आज के दिन नाग देवता को दूध और लावा अर्पित करते हैं इस मौके पर ग्राम प्रधान फदनपुर संजू यादव पत्नी सरोज यादव ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने अपने गांव फदनपुर में गाजे बाजे के साथ लगभग 3:00 बजे शाम को कुश्ती का आयोजन गांव में किया गया है इसमें भाग लेने वाले पहलवानअमर नाथ अंतरराष्ट्रीय कोच नौबत पहलवान अखाड़ा गुरु का बाग गाजीपुर ब्लॉक प्रमुख सदर के राजदेव यादव ₹5000 रुपया देकर कुश्ती आयोजन का आनंद लेते रहें ग्राम प्रधान के तरफ से एवं गांव के सदस्यों की ओर से राशि देने की भी व्यवस्था की गई है ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के कार्य से प्रसन्न होकर गांव के युवा उत्साहित हो गए और उनकी भूरी भरी प्रशंसा करने लगे और ग्राम प्रधान से फदनपुर से यह अपेक्षा करने लगे कि आगामी जन्माष्टमी में भी किसी उचित स्थान पर भगवान कृष्ण की झांकी बैठाई जाए और कीर्तन की भी व्यवस्था गांव में किया जा सके इस कार्यक्रम में गांव के सभी लोग उपस्थित रहे

Exit mobile version