SPV

महा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश का प्रांतीय सम्मेलन गाजीपुर हथियाराम मठ पर 2 अक्टूबर को

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर । महा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में कैंप कार्यालय गाजीपुर में एक आवश्यक बैठक आहूत की गई जिसकी अध्यक्षता प्रदेश संगठन महामंत्री उग्रसेन सिंह के द्वारा की गई जिसमें आगामी प्रांतीय सम्मेलन कराने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
संगठन में मुख्य रूप से प्रांतीय सम्मेलन को लेकर 2 अक्टूबर 023 को संगठन के सर्वसम्मति से सिद्ध पीठ हथियाराम मठ में कराने का फैसला लिया गया सारे सदस्यगण की सहमति इस पर ली गई , प्रदेश के अन्य जनपदों से महा ग्रापए के जिला अध्यक्ष पदाधिकारी सदस्य गण उपस्थित अनिवार्य है,सभी जनपदों के जिला अध्यक्षों को सूचित किया जाता है कि आप लोग एक दिन पहले सम्मेलन में भाग लेने के लिए आना है, वाराणसी से सैदपुर सादात को आने वाली सड़क पर आ जाएं या जखनियां स्टेशन पर पर भी वाराणसी से जखनियां के लिए ट्रेन है आ सकतें हैं वहां पर चार पहिया वाहन लगे रहेंगी वहां से आप लोगों को हथिया राम मठ पर लाने की व्यवस्था किया गया,अगर कोई परेशानी होती है तो मोबाइल नंबर पर संपर्क करें 7309193373 है महा ग्रापए प्रदेश अध्यक्ष हरिनारायण यादव का मोबाइल नंबर है या प्रदेश संगठन मंत्री उग्रशेन सिंह का मोबाइल नंबर 7388752234 है संपर्क करें या मोबाइल नंबर किसी कारणवश नहीं उठ पाता है तो तुरंत वाट्साप करें आपके सेवाएं एक दिन पहले 24 घंटे मिलेगा,खाने पीने और ठहरने की सब व्यवस्था होगी, वही इस बैठक में महा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष हरिनारायण यादव, प्रदेश संगठन मंत्री उग्रसेन सिंह, जिला अध्यक्ष सुनील दुबे प्रदेश कोषाध्यक्ष अजीत विक्रम यादव ,शिव प्रकाश पाण्डेय प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जिला मंत्री गुड्डू सिंह यादव प्रदेश संरक्षक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद , सदर तहसील अध्यक्ष कमलेश कुमार,कार्यकारिणी सदस्य अजीत मोदनवाल भैया लाल उर्फ़ गुलाब यादव , रिजवान, आनंद प्रजापति,अजीत मोदनवाल,बेदप्रकाश पाण्डेय, गुड्डू सिंह टीका आदि मौजूद रहे ।

Exit mobile version