SPV

नगर निगम के ठिकेदार ने मानक का उड़ाई धज्जिया

रिपोर्ट रामेश्वर पटेल
स्वतंत्र पत्रकार विजन

जनपद गोरखपुर नगर निगम के ठिकेदार दिनेश पाल के दवारा वार्ड नंबर 74 में किशोर के घर से अमित के घर तक नाली और रोड इंटरलाकिंग का काम हो रहा हैं जिसमे घटिया किस्म का ईट सेम दोयम और केवल सफ़ेद बालू का हो रहा इस्तेमाल यहाँ के लोगो का कहना हैं कि पहले शुरू से हि दोनों साइड से नौ नौ इंच कि जोड़ाई होती थी और हुई हैं लेकीन दिनेश ठिकेदार के दवारा लीपा पोती करके अंदर के तरफ चार इंच कि हि जोड़ाई हुई हैं ठिकेदार से पूछने पर उल्टा सीधा बोलने लगता हैं जो ईट बरसात के पानी से गल जा रहा हैं वो ईट नाली में चलेगा नाली का पानी तो खुद हि एसिड का काम करता हैं यहाँ इस गली में इतना पानी लगता था कि आना जाना दुस्वार हो गया था इस गली के लोग पार्सदो के यहाँ चक्कर लगा लगा कर परेशान होकर खुद एक जुट होकर पचासो हजार का मिट्टी गिरवाए तब जाकर रास्ता आने जाने लायक हुआ अब तो ठिकेदार को मिट्टी भी नहीं गिराना हैंऊंचा निचा देखकर दो चार टाली में काम हो जाना हैं नगर निगम से यहाँ के लोगो का यही कहना हैं कि रोड नाली रोज रोज तो बनेगा नहीं तो जो भी मटेरियल लगे वो सही लगे सही काम हो

Exit mobile version