SPV

चोरी के सामान सहित तीन चोर गिरफ्तार

रिपोर्ट कमलेश कुमार स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर ।पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध एवम् अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल मार्गदर्शन मे तथा क्षेत्राधिकारी जमानिया के निकट पर्यवेक्षण में मुकदमा वादी के तहरीर के आधार पर पंजीकृत मु0अ0सं0 56/2023 धारा 379 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात चोर के पंजीकृत कराया गया था । जिसके बाद सुहवल पुलिस टीम द्वारा रात्रि गस्त व चेकिंग के दौरान चोरी के सामान ले जाते समय अभियुक्तगण 1 किशुन बिन्द पुत्र स्व0 जगदीश बिन्द 2. संजय बिन्द पुत्र किशुन बिन्द 3. अनिल कुमार बिन्द पुत्र शिव बिन्द निवसीगण ग्राम रामपुर मिल्की थाना सुहवल जनपद गाजीपुर को पकड़ लिया गया जिसके वाद मुकदमा उपरोक्त में चोरी गये लोहे का एंगिल 10 अदद वजन 67 KG, प्लास्टिक की सिचाई करने वाली पाइप अलग- 2 बण्डलो में वजन 50 Kg मालमसरूका सम्बन्धित मु0अ0सं0 56/23 धारा 379/411 भादवि व अन्य स्थानों से चोरी किये गये बिजली का *तार एक बण्डल वजन 26 Kg , सरिया लोहे की 13 अदद वजन 98 Kg, टुल्लू मोटर पम्प 04 अदद ग्राम रामपुर मिल्की में अभियुक्तो के घऱ से आज समय 04.10 बजे अभियुक्तो के निशानदेही पर बरामद कर अभियुक्तो को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया अन्य विधिक कार्यवाही थाना सुहवल पुलिस द्वारा की जा रही हैं ।

Exit mobile version