SPV

टंडा वीर बाबा “टंडेश्वर महादेव” धाम का घंटा चोरी कर चोरो ने दिया प्रशासन को चूनौती-

रिपोर्ट
शशिकान्त जायसवाल स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर मनिहारी यूसुफपुर खडवा में अति प्राचीन पौराणिक स्थल टंडा वीर बाबा “टंडेश्वर महादेव” धाम यूसुफपुर (खडवा) गाजीपुर में आज की रात्रि को हुई चोरों द्वारा बाबा के धाम के बेस कीमती घंटा 51 किग्रा भार व छोटे आठ घंटों के चोरी की जानकारी सुबह 6:00 बजे जब श्रद्धालू पूजा करने गये तो घंटा चोरी की जानकारी हो पायी यह खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी और काफी संख्या में ग्रामीण व क्षेत्रीय जन मंदिर धाम पर एकत्रित हुए और काफी आक्रोशित दिखे मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट के पदाधिकारि व कार्यकारी अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने इसकी सूचना पुलिस चौकी प्रभारी हंसराजपुर व थाना प्रभारी शादियावाद को टेलीफोन से देते हुए लिखित तहरीर देकर तत्काल कार्रवाई की मांग की जिससे श्रावण के पवित्र मास में पूजा करने वाले श्रद्धालुओं के आस्था के ठेस को फिर से कायम किया जा सके। इस घटना से चोरों ने प्रशासन को चूनौती दी है अभी कुछ दिन पूर्व शादियावाद थाना पर जिले के तेज तर्रार थानाध्यक्ष सत्येन्द्र राय ने चार्ज ली है देखना है कि चोरी हुए घंटों को पुलिस बरामद कर पाती है है या नाकाम साबित होती है।

Exit mobile version