SPV

*अष्‍ट शहीदो को दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि, बोलें नीरज शेखर- अष्‍ट शहीदो की याद में बनेगा संग्रहालय

रिपोर्ट कमलेश कुमार स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। 18 अगस्त 1942 को महात्मा गांधी के करो या मरो आंदोलन से प्रेरित होकर शेरपुर गांव निवासी डॉक्टर शिवपूजन राय के नेतृत्व में जिन आठ शहीदों ने मोहम्मदाबाद तहसील परिसर में तिरंगा फहराते हुए अपने प्राणों की आहुति दिया । उनकी याद में शुक्रवार को शहीद स्मारक समिति भवन में शहीदों की स्मृति में बने झांकी का अनावरण कर लोगों ने श्रद्धा के दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित किए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बाद आशुतोष श्रीवास्तव शहीद स्मारक समिति के प्रबंधक आनंद राय संस्कृत एवं एवं अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में तिरंगा झंडा पारा कर तथा हवन पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत हुआ शहीद पार्क में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में इंटर कॉलेज मोहम्मदाबाद राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मोहम्मदाबाद पशुपतिनाथ महाविद्यालय शेरपुर एवं शेरपुर के सैकड़ों की संख्या में नौजवानों का काफिला शहीद पार्क में पहुंचकर अपने पूर्वजों को माल्यार्पण किया श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम मेरा माटी मेरा देश इन्हीं शहीदों की याद में जगह जगह आयोजित हो रहे हैं उसी का परिणाम है कि युवा पीढ़ी काफी मात्रा में प्रेरित होकर आज सहिद पार्क पहुंची है। शहीदों के इस पावन स्थल के सुंदरीकरण के लिए पिछले वर्ष हमने हम सभागार कक्ष के लिए धन आवंटित किया था तथा निर्माण भी लगभग हो चुका है इस शहीदी धरती के लिए जो भी संभव होगा विकास के कार्य होंगे उसके लिए हम सदा तत्पर रहेंगे। इस मौके पर राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने कहा कि अष्ट शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा इसी वर्ष से हम हम दोनों सांसद मिलकर सांस्कृतिक मंत्रालय के सहयोग से इस संग्रहालय का रूप देंगे इस अवसर पर महान संत एवं महात्मा गांधी के सच्चे अनुयाई विनोबा भावे के साथ किलोमीटर की पदयात्रा करने वाले गांधीवादी रमेश भाई शाहजहांपुर से पहुंचकर अष्ट शहीदों को सूट की माला पहनकर गांधीवादी तरीके से श्रद्धा सुमन अर्पित किए उन्होंने कहा कि पढ़ने वाले लोग कम से जुड़े अधिक पढ़ने वाले लोग देश के लिए कम करें तथा उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले लोग सब पूरे समाज के उत्थान में लग जाए यही गांधीजी एवं विनोबा भावे का सपना था तथा यही शिवपूजन राय को सच्ची श्रद्धांजलि होगी कार्यक्रम से पूर्व विद्यालय के बच्चों द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया इस मौके पर मंत्री उपेंद्र तिवारी पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह पूर्व विधायक अवधेश राय शास्त्री कृष्ण बिहारी राय वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेंद्र राय आनंद राय चंदन राय समाजसेवी मीरा राय राम राय ब्लॉक प्रमुख विजेंद्र सिंह ब्लॉक प्रमुख अवधेश राय अनुज राय पीयूष राय आनंद राय राजेश राय बागी डॉक्टर जनक कुशवाहा संजय राय आदि लोग उपस्थित रहे। 18 अगस्त 1942 की अगस्त क्रांति एवं महात्मा गांधी के करो या मरो के नारों से प्रेरित होकर शेरपुर गांव के जिन आठ नौजवानों ने डॉक्टर शिवपूजन राय के नेतृत्व में मोहम्दाबाद तहसील मुख्यालय पर तिरंगा झंडा फहराने को लेकर अंग्रेजों की गोली खाकर अपने प्राणों की आहुति दी उनमें डॉक्टर शिवपूजन राय वंश नारायण राय वंश नारायण राय द्वितीय नारायण राय राज नारायण राय विशेश्वर राय रामबदन उपाध्याय एवं वशिष्ठ राय शामिल रहे इन सभी शहीदों की याद में प्रत्येक वर्ष शहीद पार्क मोहम्मदाबाद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाता है जहां पर विभिन्न राजनीतिक दल के लोग आपसी भेदभाव मिलाकर अपना छोटा सुमन अर्पित करते हैं ।

Exit mobile version