SPV

बदलते गोरखपुर को फोटो के जरिए किया गया प्रदर्शित

संतोष कुमार वर्मा
स्वतंत्र पत्रकार विजन

जनपद गोरखपुर दो दिनों तक चलने वाले फोटो प्रदर्शनी के समापन समारोह के मुख्य अतिथि दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री पुष्पदंत जैन महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई ने दीप प्रज्वलित कर विजई प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया राजकीय बौद्ध संग्रहालय एवं क्लीकर्स के संयुक्त तत्वावधान में बदलते गोरखपुर से संबंधित फोटोग्राफ पर आधारित दो दिवसीय ‘‘ट्रांसफार्मिंग गोरखपुर‘‘ विषय पर कैमरा फोटो प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन बृहस्पतिवार को सदर सांसद रवि किशन शुक्ला द्वारा किया गया था आज समापन समारोह के मुख्य अतिथि दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री पुष्पदंत जैन ने कहा कि गोरखपुर के बदलते परिदृश्य को फोटो के जरिए दिखाने का जो आयोजक द्वारा किया गया है वह बेहद ही सराहनीय कार्य है गोरखपुर जिस तरह से बदल रहा है आने वाली 2 सालों के बाद गोरखपुर की दिशा व तस्वीर जो दिखाई देगी वह कैमरों में कैद फोटो में ही प्रदर्शनी के द्वारा आने वाली पीढ़ियों को दिखाया जा सकता है कि हमारा गोरखपुर पहले कैसा था और आज कैसा है। पुरस्कार वितरण से पहले मुख्य अतिथि पुष्पदंत जैन महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव एसपी सिटी कृष्ण बिश्नोई ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।कार्यक्रम के संयोजक संगम दूबे आए हुए अतिथियों का स्वागत किया

प्रदर्शनी में लगाए गए एक से बढ़कर एक फोटोग्राफ
प्रदर्शनी में एक से बढ़कर एक फोटोग्राफ लगाए गए हैं। इसमें गोरखपुर की सुंदर तस्वीरों को सहेजकर भावी पीढ़ी के लिए एक विरासत के रूप में सहेजने का प्रयास किया गया है। रामगढ़ताल, गोरखनाथ मन्दिर, राप्ती नदी के तट, तीज-त्योहार, रीति-रिवाज व वन्य जीवों की तस्वीरों ने जनमानस को आकर्षित किया। संग्रहालय के उप निदेशक डाॅ यशवन्त सिंह राठौर ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Exit mobile version