SPV

एसपी गाजीपुर ने वायरल वीडियो और ऑडियो की पुष्टि करते हुए आरोपी युवक के खिलाफ दर्ज कराई दो थानों में एफआईआर

रिपोर्ट कमलेश कुमार स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाज़ीपुर । मरदह थाना अंतर्गत दिनांक 16 अगस्त को गोली मारकर हुई हत्या मामले में कल देर शाम गुस्साए ग्रामीणों ने गोरखपुर गाजीपुर हाईवे जाम कर दिया था, जिसके चलते यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा था। इस संदर्भ में आदित्य राजभर नाम के एक युवक का ऑडियो और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह भीड़ को उकसाते हुए शव सड़क पर रख कर जाम करने की बात लोगों से उकसाते हुए कह रहा है, और ऑन द स्पॉट फैसला करने की भी बात कर रहा है, उक्त युवक का पुलिस और भीड़ में बोलने और उकसाते एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसे गाजीपुर शमशानघाट का बताया जा रहा है। ढेर सारे सोने के आभूषण और काले कोट में दिख रहा युवक और उसके समर्थक पुलिस और परिजनों के बीच में बोलते और मृतक के पिता के साथ खड़े साफ देख रहे हैं, जिसका संज्ञान स्थानीय पुलिस ने लिया है, एसपी गाजीपुर ओमवीर सिंह ने थाना कोतवाली गाज़ीपुर स्थित गंगा किनारे जहां शवदाह होना था वहां भीड़ को उकसाने, अशांति फैलाने और शवदाह को रोक कर लोगों को परेशान करने के आरोप के साथ, सोशल मीडिया पर लोगों को उकसाकर भड़काने के आरोप में एफआईआर दर्ज करा कर कार्यवाही की पुष्टि की है। एसपी गाजीपुर ओमवीर सिंह ने बताया है कि मरदह थानांतर्गत बीते 16 अगस्त को शिवमूर्ति राजभर की गोली मारकर हुए हत्याकांड में पुलिस को कुछ ठोस क्लू मिले है और जल्द ही हत्यारों का पर्दाफाश भी कर दिया जाएगा। फिलहाल हत्या के बाद बाहर से आकर नेता बनकर लोगों को सोशल मीडिया पर उकसाने के मामले में पुलिस ने एक किलो सोने के आभूषण पहने आदित्य राजभर के ऊपर मरदह थाने में सड़क जाम और कोतवाली थाने में भीड़ को उकसाने और सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट की धाराओं में केस रजिस्टर कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

Exit mobile version