रिपोर्ट कमलेश कुमार स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर। मौनी बाबा धाम चोचकपुर परिसर में 20 अगस्त से 26. अगस्त के बीच सात दिवसीय संगीतमय रामकथा व रामलीला का कार्यक्रम आयोजित किया गया हॆ यह जानकारी कार्यक्रम के आयोजक चोचकपुर धाम के महन्थ सत्यानंद यति जी महाराज ने दी हॆ। श्री महाराज ने बताया 19 अगस्त को श्रीराम दरबार की भब्य झांकी निकाली जायेगी जो धाम से नागा बाबा स इतापट्टी तक जायेगी तत्पश्चात 20 अगस्त से 26 अगस्त तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक संगीतमय रामकथा तथा सांय 7 बजे से 10 बजे तक मथुरा रामलीला मंडली द्वारा नित्य रामलीला का मंचन किया जायेगा ।भारी संख्या मे मॊजूद होकर कार्यक्रम को सफल बनावे।