SPV

माफिया मुख्तार अंसारी गैंग के सहयोगी जफर उर्फ चंदा गिरफ्तार

रिपोर्ट कमलेश कुमार स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। माफिया मुख्‍तार अंसारी गैंग के सदस्‍य व हत्‍या के आरोपी जफर उर्फ चंदा को मुहम्‍मदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जफर उर्फ चंदा निवासी सदर रोड मुहम्‍मदाबाद गाजीपुर जो कुख्‍यात अपराधी है और करीब आधा दर्जन संगीन अपराध में वांक्षित था। चंदा माफिया मुख्‍तार अंसारी का काफी नजदीकी था जो गैंग के अन्‍य सदस्‍यों के साथ मिलकर बड़े अपराधों को अंजाम देता था। मुहम्‍मदाबाद थाना में मुकदमा संख्‍या 23/2023 धारा 147, 148, 149, 302, 34 के मामले में वह वांक्षित था। जिसे मुहम्‍मदाबाद पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।

Exit mobile version