रिपोर्ट कमलेश कुमार स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर । उत्तर प्रदेश जल निगम कर्मचारी महासंघ जनपदइकाई वाराणसी के जनपद अध्यक्ष एवम पूर्वी क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री प्रेमदास एवं कर्मचारी महासंघ जनपद इकाई गाजीपुर के पूर्व जनपद अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मौर्य एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला उपाध्यक्ष की एक आपात बैठक गंगा प्रदूषण भगवानपुर कैंपस कार्यालय में किया गया और कर्मचारियों के समस्याओं को बताया कि उत्तर प्रदेश जल निगम नगरीय के कार्यरत कार्मिक एवं पेंशनर्स का बकाया वेतन माह अप्रैल 2023 से जुलाई का बकाया तथा अगस्त का महीना चल रहा है आज दिनांक 18.08. 2023 से अभी तक चार माह तक वेतन व पेंशन भुगतान नहीं किया गया है कर्मचारियों द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि मंहगाई भत्ता के बढ़े 221प्रतिशत के स्थान पर 189 प्रतिशत से किए जा रहे का बकाया 32 प्रतिशत को तुरंत लागू किया जाए राज्य सरकार द्वारा हर विभाग में सातवां वेतनमान का लाभ दिया गया है जल निगम में अभी तक लागू नहीं किया गया है जल्द से जल्द लागू किया जाए जिसके कारण जो कि कर्मचारियों की दिन पर दिन मुस्किल बढ़ती जा रही है और घर चलाना मुश्किल हो गया है मांह जुलाई-अगस्त के समय में बच्चों का शिक्षा दीक्षा बच्चों का फीस एडमिशन बहुत महत्वपूर्ण समय होता है उनका भविष्य होता है और कर्मचारी अपने मां-बाप का इलाज पानी बुढ़ापे का सहारा राशन पानी दवा इलाज तरह तरह की कठिनाइ का सामना करना पड़ रहा है फिर भी शासन अनसुनी कर रही है उत्तर प्रदेश शासन और जल निगम प्रशासन से बार बार गुहार लगाई जा रही है कि हम लोग की समस्या का निराकरण कराएं और जल्द से जल्द वेतन व पेंशन का भुगतान किया जाय नहीं तो बाध्य होकर धरना प्रदर्शन किया जायगा जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी उपस्थित कर्मचारी महासंघ वीरेंद्र कुमार पुष्कर। सुरेंद्र प्रताप सिंह हरिशचंद्र बसंत लाल संतोष कुमार अरबिंद कुमार स्मीताकुमारी और अन्य लोग उपस्थित थे।