विमल मिश्रा
स्वतंत्र पत्रकार विजन
लखीमपुर खीरी।
जनपद की बिजुआ ब्लॉक के ग्राम पंचायत कुँवरपुर कलां दुबहा गांव के आस पास शारदा नदी का पानी भर जाने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।कई रास्ते भी पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं जिससे आवागमन भी प्रभावित हो रहा है।शारदा नदी का पानी भले ही कम पड़ता नजर आ रहा है लेकिन ग्रमीणों की मुसीबतें कम नहीं हुई हैं।ग्रामीणों का कहना है कि बीती रात में गांव के आसपास बाढ़ का पानी भर गया है जिससे हम लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नौगवां से विष्णुपुर चौरी खालेपुरवा कुँवरपुर कला खैरा रामपुर जाने वाले मुख्यमार्ग पर बाढ़ का पानी रास्ते मे भरने से वाहनों का आवागमन बन्द हो गया है।मुख्यमार्ग पर लगभग तीन से चार फिट पानी भरा हुआ है।ग्राम विष्णुपुर के गुरुद्वारा के पास भी मुख्य मार्ग पर तीन फिट पानी चल रहा है।नौगवां-चौरी खुर्द संपर्क मार्ग पर भी पानी भरा होने से आवागमन बंद है।उधर ग्राम कुँवरपुर कलां स्थित माता बागेश्वरी द्रवी मंदिर के पास भी बाढ़ का पानी भरा हुआ है।
खैरा गोन्हा कुँवरपुर कलां के किसानों ने बताया कि हर साल शारदा नदी से आने वाली बाढ़ से सारी फसल तबाह हो जाती है।