SPV

सर्पदंश से बच्ची की मौत

रिपोर्टर मुकेश सिंह
स्वतंत्र पत्रकार विजन

बलिया |फेफना थाना क्षेत्र के थमह्नपुरा ग्राम में गुरुवार के दिन सर्पदंश से एक बच्ची की मृत्यु हो गयी।गाँव के दलित बस्ती निवासी अनिल राम की पुत्री अंशिका(10) को रात 3:30 में साँप ने काट लिया।आंशिक ने साँप को देख लिया और शोर मचाया।घर व पड़ोस वालो ने बच्ची को अस्पताल की बजाय सती मईया के यहां ले गया।कुछ समय के बाद पीड़ित लड़की की हालत खराब होने लगी व सर्पदंश से लगभग आठ घण्टो बाद बच्ची की मृत्यु हो गयी।

Exit mobile version