SPV

लैपटॉप वापस करने का निर्णय लिया लेखपाल संघ ने

रिपोर्टर मुकेश सिंह

स्वतंत्र पत्रकार विजन

बलिया:लेखपालों को सरकार द्वारा दिए गए अन्उपयोगी स्मार्टफोन और लैपटॉप वापस करने का निर्णय उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ द्वारा लिया गया है।इस आशय की जानकारी देते हुए लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष निर्भय नरायण सिंह ने बताया कि अन्उपयोगी हो चुके स्मार्टफोन और लैपटॉप दिनांक 19 अगस्त 2023 को तहसील कार्य कार्यालय पर रजिस्टर कानूनगो के दफ्तर में जमा किया जाएगा।श्री सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा दिए गए स्मार्टफोन और लैपटॉप अन्उपयोगी है और काम सुचारू रूप से नहीं कर रहे है जिससे काम करने में काफी समस्याएं हो रही थी।इसी दृष्टिगत संध द्वारा सभी लेखपालों को अपने-अपने अन्उपयोगी स्मार्टफोन और लैपटॉप वापस करने को कहा गया है।जल्द ही सभी लेखपालों को नए स्मार्टफोन और लैपटॉप उपलब्ध कराने के लिए सरकार से संघ के प्रदेश नेतृत्व द्वारा बात की जाएगी।

Exit mobile version