SPV

पढुआ पुलिस ने 114 ग्राम चरस के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

विमल मिश्रा
स्वतंत्र पत्रकार विजन

लखीमपुर खीरी।
थाना पढुआ पुलिस ने 114 ग्राम चरस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैIउसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी निघासन राजेश कुमार के कुशल मार्गदर्शन में जनपद स्तर पर चलाये जा रहे वारंटी/वांछित/संदिग्ध अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत थानाध्यक्ष पढुआ हनुमन्त लाल तिवारी के कुशल नेतृत्व में पढुआ पुलिस बल द्वारा अभियुक्त शाहरुख खान निवासी ग्राम लखनियापुर थाना पढुआ को पढुआ- जमहौरा रोड से गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त की जामा तलाशी से एक काली पन्नी में 114 ग्राम चरस की बरामदगी हुई।अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग अन्तर्गत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया और नियमानुसार कार्यवाही कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी ढखेरवा (थाना पढुआ) बाबूराम, हेड कांस्टेबल नरेश गंगवार,हेड कांस्टेबल राजबहादुर तथा कांस्टेबल प्रेमकिशोर शामिल रहे।

Exit mobile version